सीमा पर नापाक इरादों से बाज नहीं आ पड़ोसी, पाक सेना के साथ दिखे लश्कर के आतंकी, भारत अलर्ट

0
159

नई दिल्ली। कई नाकाम घुसपैठों की कोशिशों के बाद भी पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है। अब उसने भारतीय चौकियों पर हमले के लिए आतंकियों के साथ-साथ स्पेशल सर्विस ग्रुप के कमांडोज का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं रजौरी और पुंछ सेक्टर पर स्नाइपर्स की तैनाती भी की गई है। सुरक्षा एजेंसियों को मिले इस इनपुट के बाद से सीमा बल अलर्ट पर है।
सुरक्षा एजेंसियों को पिछले कुछ दिनों से लगातार इनपुट मिल रहे हैं।
Lashkar terrorists, Bharat Alert appearing with Pak army, neutral intentions on the border
जिसके मुताबिक, बॉर्डर पार लश्कर ए तैयबा के आतंकी और स्पेशल कमांडोज मिलकर रजौरी और पुंछ कृष्णा घाटी सेक्टर से हमला करने की साजिश रच रहे हैं। बता दें कि इससे पहले 30 दिसंबर को पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन फोर्स ने भी हमले की कोशिश की थी। जिसे भारत ने नाकाम कर दिया था। अधिकारी के मुताबिक, अब पाकिस्तान ने हमले के लिए कमांडोज और आतंकियों के करीब 5-6 ग्रुप तैयार किए हुए हैं। प्रत्येक टीम में करीब 30 लोग हो सकते हैं। ये हमले रजौरी और पुंछ से होने की आशंका है।

क्या है बीएटी
भारतीय सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक बीएटी में पाकिस्तान आर्मी के कमांडो के साथ आतंकी भी होते हैं। वह गुरिल्ला लड़ाई में ट्रेंड होते हैं। आतंकियों को बीएटी में इसलिए शामिल किया जाता है ताकि पकड़े जाने पर पाकिस्तान उन्हें अस्वीकार कर सके।

लगातार नाकाम किए बीएटी हमले
पिछले कुछ महीनों में भारत द्वारा पाकिस्तान के कम से कम 4 बैट हमलों को नाकाम किया जा चुका है। ये हमले लाइन आॅफ कंट्रोल पर पुंछ, तंगधर, केरन, नौगाम सेक्टर से हुए थे। 30 दिसंबर वाला ताजा हमला नौगाम में हुआ था, जहां भारत ने 2 पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर किया था। घुसपैठिये पाकिस्तानी सैनिकों की तरह वर्दी पहने हुए थे। उनके पास जो सामान था उसमें पाकिस्तान लिखा हुआ था। उनके पास आईईडी, अन्य विस्फोटक तथा हथियार भी थे।