सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश पर बोले पासवान, कहा- महिलाएं अंतरिक्ष में जा सकती हैं तो मंदिर में क्यों नहीं

0
189

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया राम विलास पासवान ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के जाने पर मुद्दे पर अपना मत स्पष्ट किया है। केंद्र की एनडीए सरकार में बीजेपी के सहयोगी पासवान ने कहा है कि अगर महिलाएं अंतरिक्ष में जा सकती हैं, तो उन्हें मंदिर में जाने से रोकने की कोई वजह नजर नहीं आती।
Paswan said on women’s admission in Sabarimala – women can go into space, why not in the temple
सबरीमाला के अलावा पासवान ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सभी राजनीतिक दलों को स्वीकार करना चाहिए। मीडिया से बात करते हुए पासवान ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्णय सुना दिया है और अब दो महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश किया है। क्या सरकार उन्हें मंदिर में जाने से रोक रही है? हम ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की बात कर रहे हैं। ऐसे में लिंग के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। एक तरफ महिलाएं अंतरिक्ष में जा रहे हैं, तो वो मंदिर में क्यों नहीं जा सकतीं?’

पासवान ने कहा कि राम मंदिर पर अध्यादेश के बारे में सभी संदेह तभी दूर हो गए थे, जब प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार अध्यादेश के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेगी। नए साल पर न्यूज एजेंसी अठक को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सरकार सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही राम मंदिर के मुद्दे पर अध्यादेश पर विचार करेगी।