इंगकियोंग। अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने स्टील केबल के जरिये तैयार 300 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन किया। सियांग नदी पर बना यह अपनी तरह का सबसे लंबा पुल है। यह पुल अपर सियांग जिले में बनाया गया है, जो चीन का सीमावर्ती जिला है।
इस पुल को बियोरुंग ब्रिज के नाम से भी जाना जाएगा।
Arunachal: CM Pema Khandu inaugurated the longest bridge made of steel cable in Siang river
इसके निर्माण पर 4,843 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह धनराशि उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के विकास के लिए बने केंद्रीय मंत्रालय ने दी है। इस पुल के निर्माण से इंगकियोंग से तूतिंग कस्बे की दूरी 40 किलोमीटर कम हो गई है। पहले दोनों स्थानों के बीच की दूरी 192 किलोमीटर थी, जो अब घटकर 152 किलोमीटर रह गई है।
इससे दोनों स्थानों पर रहने वाले 20 हजार लोग लाभान्वित होंगे। साथ ही सेना को मोर्चों पर पहुंचने में आसानी हो जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री खांडू ने कहा, संपर्क मार्गों से लोग आपस में जुड़ेंगे और प्रदेश में तरक्की आएगी। बताया कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3,800 करोड़ रुपये की लागत वाली 268 सड़क परियोजना को स्वीकृत कर तरक्की में खास योगदान किया है।