रेवाड़ी। बीसीएफ में खराब खाने की शिकायत करने वाले जवान तेज बहादुर के बेटे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। उसका शव रेवाड़ी स्थित घर पर संदिग्ध अवस्था में मिला है। पुलिस के अनुसार शव के पास के पिस्टल भी बरामद हुई है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
BSF jawan’s son complained of poor food, suspected death, probe started
पुलिस के अनुसार हमें खबर मिली थी कि तेज बहादुर के बेटे ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पर हम शांति विहार स्थित उनके घर पहुंचे जहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। अंदर तेज बहादुर के बेटे का शव पड़ा था और उसके हाथ में पिस्टल थी। इसके पिता तेज बहादुर कुंभ मेले में गए हुए हैं।
बता दें कि तेज बहादुर वही जवान है जिसने पिछले साल सेना में जवानों को कथित तौर पर मिलने वाले घटिया क्वालिटी के भोजन की पोल खोलने और अपने सीनियर अधिकारियों पर करप्शन के गंभीर आरोप लगाए थे और चर्चा में आए थे। इसके बाद तेज बहादुर यादव को सेना से बर्खास्त कर दिया गया था।
बताया जा रहा है कि उनका बेटा रोहित दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था और इन दिनों अपने घर आया हुआ था। उसके पिता तेज बहादुर कुंभ में इलाहाबाद गए हुए हैं, जबकि मां घर पर ही हैं। गुरुवार की शाम दफ्तर से लौटने पर उन्हें रोहित का कमरा बंद मिला। काफी कोशिश के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।