धोनी के बचाव में बोले कोहली, कहा- क्रिकेट लिए उनसे ज्यादा कोई समर्पित नहीं

0
327

मेलबर्न। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का डटकर बचाव करते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेट के लिए उनसे ज्यादा समर्पित कोई और नहीं और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी उन्हें रास आ रही है। सिडनी में पहले वनडे में धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचना झेलने वाले धोनी ने ऐडिलेड और मेलबर्न में टीम को जीत दिलाई। आॅस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक जीत में धोनी के योगदान का उल्लेख करते हुए कोहली ने कहा कि पूर्व कप्तान को कुछ राहत दी जानी चाहिए।
Kohli, in the defense of Dhoni, said – no more than dedicated to cricket
उन्होंने कहा, एक टीम के रूप में हम धोनी के लिए बहुत खुश हैं। उन्होंने रन बनाए जो लय और आत्मविश्वास को फिर पाने के लिए जरूरी है। खास तौर पर जब आप बहुत ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा, बाहर बहुत कुछ होता है। लोग बहुत कुछ कहते हैं लेकिन हमें पता है कि भारतीय क्रिकेट के प्रति धोनी से ज्यादा समर्पित कोई नहीं है। लोगों को उन्हें कुछ राहत देनी चाहिए क्योंकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है।

उन्होंने कहा, वह भारत के सबसे बुद्धिमान क्रिकेटरों में से हैं। वह उनमें से नहीं हैं जिन्हें पता नहीं होता कि क्या करने की जरूरत है। एक टीम के रूप में हमें पता है कि वह क्या कर रहे हैं और हम सभी उनके लिए खुश हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पांचवां नंबर धोनी के लिए उत्तम बल्लेबाजी क्रम है। कोहली ने कहा, धोनी ने 2016 में कुछ समय चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की लेकिन उसके बाद वह पांचवें छठे नंबर पर उतरकर खुश हैं। पांचवां नंबर उनके लिए उत्तम है। ऐडिलेड में वह इस क्रम पर काफी सहज दिखे।