दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब, कोहरे की वजह से 9 ट्रेनें लेट

0
227

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शनिवार को सुबह हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ दर्ज की गई। अगले कुछ दिनों में हवा की गुणवत्ता और खराब होने की उम्मीद है। सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी और वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) डेटा के मुताबिक, दिल्ली की हवा का गुणवत्ता में प्रॉमिनेंट पॉल्युटेंट्स पीएम (पर्टिकुलेट मैटर) 369 पर 10 थी, जो ‘बहुत खराब’ माना जाता है। वहीं कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 9 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
Air quality in Delhi is extremely poor, due to fog 9 trains lie
एक्यूआई रेंज की बात करें तो 51 से 100 के बीच संतोषजनक माना जाता है, 101 और 200 के बीच का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ जबकि 401 और 500 के बीच का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अत्यंत गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

संस्थान ने दिल्ली के लोगों को सलाह दी है कि फिलहाल सभी तरह की आउटडोर फिजिकल ऐक्टिविटीज से दूर रहने की सलाह दी है। इसके अलावा अस्थमा के मरीजों को दवाई लेते रहने के कहा है। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आपको किसी तरह की खांसी, सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो किसी भी तरह की ऐक्टिविटी को रोक दें।’

बता दें कि पिछले साल नवंबर में SAFAR ने एक अध्ययन किया था जिसमें पता चला था कि दिल्ली में 41 प्रतिशत प्रदूषण के लिए ट्रांसपोर्ट सेक्टर जिम्मेदार है। इसमें यह भी पता चला था कि ट्रांसपोर्ट के बाद, 21.5 प्रतिशत प्रदूषण के लिए हवा से उड़ने वाली धूल और 18.6 प्रतिशत के लिए उद्योगों को जिम्मेदार बताया गया था।