झाबुआ जिले में पुलिस ने पकड़ा पांच सौ और हजार के 41 लाख 50 हजार के पुराने नोट, आरोपी गिरफ्तार

0
599

झाबुआ (मप्र)। मध्य प्रदेश झाबुआ जिले की पुलिस ने पुराने अप्रचलित नोटों का जखीरा बरामद किया है। छह आरोपितों को एक हजार और पांच सौ रुपए के पुराने नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए नोटों की कीमत 41 लाख 50 हजार रुपए है। पुलिस का कहना है कि अलग-अलग लोगों से यह बरामदगी हुई है।
Police caught in Jhabua district, worth 5 hundred thousand and thousands 41 lakh 50 thousand notes, arrested
पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने रविवार को बताया कि रमेश पिता कालू भूरिया निवासी दोतड़, रानापुर निवासी इरफान पिता अहमद खान और राजेंद्र पिता लालसिंह रावत निवासी नवापाड़ा से सात-सात लाख रुपए के नोट, नरेश पिता कालू डांगी निवासी कालापान से साढ़े पांच लाख, हुकम पिता मानसिंह परमार निवासी मोजीपाड़ा झाबुआ व नाहटिया पिता पारू मेड़ा निवासी देवीगढ़ के पास से साढ़े सात-साढ़े सात लाख रुपए के पुराने नोट पकड़े गए।

आरोपितों पर मामला दर्ज किया गया। अब तक यह पता नहीं लग पाया है कि इतनी ज्यादा मात्रा में पुरानी करंसी दो साल से संभालकर क्यों रखी गई थी। नवंबर 2016 में इन नोटों को बंद कर दिया गया था। आरोपित इतनी बड़ी मात्रा में करंसी को कहां ले जा रहे थे, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।