कर्नाटक में चरम पर नाटक, कांग्रेस ने नहीं की बैठक, चार विधायकों को कारण बताओ नोटिस

0
559

बेंगलुरु। कर्नाटक के नाटक में सियासी सस्पेंस चरम पर पहुंच गया है। बागी कांग्रेसी विधायकों को मनाने के लिए पार्टी ने इगलटन रिजॉर्ट में अपने सभी विधायकों को रखा लेकिन रविवार को कांग्रेस विधायकों के बीच मारपीट हो गई। इन सबके बीच पार्टी ने आज विधायक दल की बैठक बुला ली थी। अंतिम समय में इस बैठक को टाल दिया और सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होने गए हैं। कांग्रेस के इस कदम पर सवाल खड़े हो रहे है। इधर, कांग्रेस को अभी भी डर है कि बीजेपी एक बार फिर से एचडी कुमारस्वामी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर सकती है। उधर, पार्टी ने चार बागी विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
Extreme drama in Karnataka, Congress not meeting, show cause notice to four MLAs
बीजेपी को जवाब देने आए थे कांग्रेस विधायक: गुंडुराव
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव ने बताया कि सभी विधायक बीजेपी की राज्य सरकार को अस्थिर करने के प्रयास को जवाब देने के लिए यहां आए थे। उन्होंने कहा, ‘रविवार देर रात तक पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी विधायकों से एक-एक कर मुलाकात की थी।’ उन्होने कहा कि सभी विधायकों ने कहा कि हम सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा, ‘हमें भरोसा है कि हमारी सरकार सुरक्षित और मजबूत है।’ बता दें कि राज्य के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने सोमवार सुबह 11 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई थी।

‘रिजॉर्ट से अपने विधानसभा क्षेत्र गए विधायक’
गुंडुराव ने बताया कि मुलाकात के बाद सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में चले गए हैं। ज्यादातर विधायक आज निकल चुके हैं। पार्टी ने उन्होंने भविष्य के लिए काम करने को कहा है। हालांकि गुंडुराव ने बीजेपी द्वारा एक बार फिर से सरकार को अस्थिर करने की आशंका से इनकार नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन लोटस अभी खत्म नहीं हुआ है। हमें सतर्क रहने की जरूरत है।’

चार विधायकों को कांग्रेस ने भेजा कारण बताओ नोटिस
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं आए चार विधायकों पर गुंडुराव ने कहा कि उन सभी विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि चारों विधायक जल्द ही जवाब दे देंगे। इसके बाद पार्टी आगे तय करेगी कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए।’ गुंडुराव ने साथ ही कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने रात में घायल विधायक आनंद सिंह से जाकर अस्पताल में मुलाकात भी की है और उनकी हेल्थ की जानकारी ली।