विजयवर्गीय की सफाई, कहा- मेरे बयान तो तोड़मोड़ कर पेश किया गया, प्रियंका को नहीं कहा ‘चाकलेटी चेहरा’

0
361

इंदौर । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनीति में प्रवेश पर की गई विवादित टिप्पणी पर सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक चैनल द्वारा मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है, जो कदापि उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा ‘चाकलेटी चेहरे’ शब्द का इस्तेमाल बॉलीवुड चेहरों के लिए किया गया था।
Cleanliness of Vijayvargiya, said- My statement was presented in a disarray, Priyanka did not say ‘Chalkatti face’
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के कुछ कांग्रेस नेता अभिनेत्री करीना कपूर को भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारने की मांग कर रहे हैं। कुछ नेता तो अभिनेता सलमान खान को इंदौर से लड़ाने की बात कर रहे हैं। हाल के दिनों में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव बनाई गईं प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर भी उनके सक्रिय राजनीति में आने की मांग की जाती थी।

उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव मैदान में उतारने के लिए कांग्रेस के पास मजबूत नेता नहीं हैं। इसीलिए वह ऐसे खूबसूरत चेहरे की मदद से चुनाव लड़ना चाहती है। इतना ही नहीं विजयवर्गीय ने कहा कि प्रियंका सक्रिय राजनीति में अब भी नहीं आतीं, यदि उनको कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व पर विश्वास होता। विजयवर्गीय बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद नरायण झा के प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर टिप्पणी कर रहे थे।