नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हाल की कुछ टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी में गडकरी इकलौते ऐसे नेता हैं, जिनमें कुछ हिम्मत है। उन्होंने आगे कहा कि गडकरी को राफेल घोटाले और अनिल अंबानी, किसानों की पीड़ा और संस्थाओं को नष्ट किए जाने पर भी टिप्पणी करनी चाहिए। कुछ देर बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी जी, मेरी हिम्मत के लिए मुझे आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।’
gadakaree ne raahul par kiya palatavaar, kaha- himmat ke lie mujhe saartiphiket kee jaroorat nahin
गडकरी ने लिखा, ‘लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होने बाद भी हमारी सरकार पर हमला करने के लिए आपको मीडिया द्वारा ट्विस्ट की गई खबरों का सहारा लेना पड़ रहा है।’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘यही मोदी जी और हमारी सरकार की कामयाबी है कि आपको हमला करने के लिए कंधे ढूंढने पड़ रहे हैं।’ जेपी के वरिष्ठ नेता यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ‘रही बात आपके उठाए गए मुद्दों की तो मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि राफेल में हमारी सरकार ने देशहित सामने रखकर सबसे पारदर्शक व्यवहार किया है।’ इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में चुटीले अंदाज में लिखा, ‘ओह! गडकरी जी। माफी। मैं सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा भूल गया था… जॉब्स! जॉब्स! जॉब्स!’ राहुल ने गडकरी के बयान से जुड़ी खबर भी शेयर की।
आपको बता दें कि एक दिन पहले ABVP के एक कार्यक्रम में गडकरी ने कार्यकतार्ओं से पहले घरेलू जिम्मेदारियों को पूरा करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि जो अपना परिवार नहीं संभाल सकता, वह देश क्या संभालेगा। मवार को राहुल गांधी के तंज के बाद गडकरी ने ट्वीट किया, ‘आपकी नीतियों ने किसानों को जिस बदतर स्थिति में खड़ा किया, उससे उनको बाहर निकालने की ईमानदार कोशिश नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और हम इसमें कामयाब भी हो रहे हैं। आप समेत कुछ लोगों को मोदी का प्रधानमंत्री बनना सहन नहीं हो रहा इसलिए आपको असहिष्णुता व संवैधानिक संस्थाओं पर हमले का सपना आता है।’
रही बात आपके उठाए गए मुद्दों की तो मैं डंके की चोट पर कहता हूं की राफेल में हमारी सरकार ने देश हित सामने रख कर सबसे पारदर्शक व्यवहार किया है। क अन्य ट्वीट में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘हमारे और कांग्रेस के डीएनए में यही अंतर है कि हम लोकतंत्र और संवैधानिक सस्थाओं पर विश्वास करते हैं। आपके ये पैंतरे चल नहीं रहे। नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और हम मजबूती के साथ देश को आगे बढ़ाएंगे लेकिन आप भविष्य में समझदारी और जिम्मेदारी के साथ बर्ताव करेंगे, यह उम्मीद करता हूं।’ गौरतलब है कि गडकरी ने हाल के दिनों में ऐसे कुछ बयान दिए हैं जिसे विपक्षी दलों और मीडिया के एक वर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाने के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि गडकरी ने एक निजी चैनल से बातचीत में इससे साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।