प्रीटी पेटल्स फाउंडेशन स्कूल बसंत पंचमी का आयोजन

0
1327

भोपाल। प्रीटी पेटल्स फाउंडेशन स्कूल बसंत पंचमी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चे पीले रंग के परिधानों में आए, मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। स्कूल की तरफ से उन्हीं पीली मिठाई व पीले के रंग के ढोकले व अन्य चींजें खिलाई गर्इं। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल अंशिका एस केसवानी ने बच्चों को बसंत पंचमी का महत्व बताया, साथ ही साथ बसंत पंचमी से जुड़ी कहानियां भी सुनाई। अंत में बच्चों ने डांस किया और खूल मस्ती की।