चुनाव मैदान में उतरने से पहले भाजपा की रणनीति शुरू, यूपी में कट सकता है कई सांसदों का टिकट

0
392

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। दिल्ली की सत्ता की चाबी कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश में कई सांसदों का इस बार टिकट कट सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीजेपी के तीन दर्जन मौजूदा सांसदों का टिकट भी पार्टी काट सकती है। वहीं, कई मौजूदा सांसदों का टिकट खतरे में है। टिकट काटने का आधार सांसदों का क्षेत्र में प्रदर्शन माना जा रहा है।
BJP’s strategy can be started before going to the polls, tickets for many MPs can be cut in UP
बुधवार देर रात अमित शाह के आवास पर चली ढाई घंटे की बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिनेश शर्मा, पीयूष गोयल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद थे। बैठक में उत्तर प्रदेश के गठबंधन और आगामी चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।

सूत्रों की मानें, तो उत्तर प्रदेश में पार्टी कई नई चेहरों के साथ कई विधायकों और मंत्रियों को लोकसभा चुनाव में उतार सकती है।? बुधवार की देर रात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर चली मैराथन बैठक में यह बात निकलकर सामने आई है। बता दें, बीजेपी के आलाकमान ने इससे पहले भी संकेत दिए थे कि जिन सांसदों का प्रदर्शन बढ़िया नहीं रहा है, उनके टिकट काट कर नए उम्मीदवार को मौका दिया जा सकता है। पिछले साल बीजेपी ने सांसदों व मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया था। यूपी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मौजूदा सांसदों के रिपोर्ट कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी।