सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, घेरे में तीन से चार आतंकी

0
106

श्रीनगर। पिछले दिनों पुलवामा में हुई मुठभेड़ में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मारे जाने के बाद अब सोपोर के वारपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है जो फिलहाल जारी है। देर रात से जारी इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन से चार आतंकी सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर रहे हैं। इसके बाद से इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई हैं और धारा 144 लगा दी गई है।
In Sopore, encounter between security forces and terrorists continues, three to four terrorists in the circle
रात साढ़े ग्यारह बजे सुरक्षाबलों को पुख्ता सूचना मिली कि वारपोरा में तीन से चार आतंकी छिपे हैं। इसके बाद तुरंत जवानों की टुकड़ी ने क्षेत्र को घेर लिया। एक घर में ठिकाना बनाकर छिपे आतंकियों ने जवानों को देख गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी चल रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है।