पुलवामा हमले की देर से जानकारी पर बेहद गुस्सा हुए थे पीएम, रुद्रपुर की रैली की थी रद्द

0
154

नई दिल्ली। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर की अपनी रैली रद्द करते हुए उत्तराखंड में ही इस हमले को लेकर कई समीक्षा बैठक की थी। यह बात एक सरकारी अधिकारी ने उस समय बताई जब गुरुवार को कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर अपना हमला तेज कर दिया।  सरकार के सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘जिस समय पुलवामा हमले की पहली खबर आई, उस समय वह (पीएम) शाम को करीब चार बजे वह कॉर्बेट से रुद्रपुर के रास्ते पर थे। इस घटना की देर से सूचना दिए जाने पर पीएम बेहद नाराज हुए थे।
PM, Rudrapur rally was canceled due to late info on Pulwama attack
इसके बाद शाम 4 बजे से 4:45 तक उन्होंने स्थिति की समीक्षा के लिए कई बैठक की।’ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद भी पीएम पूरी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए थे। इसी वजह से रुद्रपुर की रैली में देर हो रही थी। इसके बाद रैली में भारी भीड़ होने के बावजूद पीएम ने रैली में नहीं जाने का फैसला लिया। सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘इसके बाद उन्होंने 5:15 पर फोन के जरिए रैली को संबोधित किया और 5-7 मिनट में अपनी बात खत्म कर दी।’  इसके तुरंत बाद पीएम सड़क मार्ग से बरेली के लिए निकले, जहां से उन्होंने सीधे दिल्ली के लिए फ्लाइट ली। सरकार के सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘करीब एक घंटे बाद स्थिति की एक बार फिर से समीक्षा करने का फैसला लिया गया। इसलिए पीएम ने रामनगर के रेस्ट हाउस में रूके और पुलवामा में स्थिति की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। दूसरी रिव्यू मीटिंग के बाद पीएम बरेली के लिए निकले और दिल्ली की फ्लाइट ली और रात को दिल्ली पहुंचे।’

पीएम कई कार्यक्रमों के लिए 14 फरवरी को उत्तराखंड में थे। उन्हें जिम कॉर्बेट पार्क में कई विकास कार्यों की शुरूआत करनी थी और कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करना था। साथ ही रुद्रपुर में रैली का भी कार्यक्रम था। अधिकारी ने बताया, ‘उत्तराखंड सरकार की तरफ से लंबे समय से निवेदन किया जा रहा था कि पीएम वहां जाकर टूरिजम को प्रमोट करें। 14 फरवरी की दोपहर, पीएम ने जिम कॉर्बेट पार्क में 3 प्रॉजेक्ट को लॉन्च करने का ऐलान किया। ये तीन प्रॉजेक्ट, रेस्क्यू सेंटर, सफारी फैसिलिटी और सर्विलांस सिस्टम से जुड़े थे।’ इसके बाद उन्होंने टूरिजम प्रमोशन और क्लाइमेट चेंज अवेयरनेस के लिए छोटा सा शूट किया और रुद्रपुर में जनसभा के लिए निकले।