प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक आज, फिर तय होंगे नाम

0
223

भोपाल। लोकसभा चुनाव प्रत्याशी चयन को लेकर गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक होने जा रही है, जिसमें सभी सीटों के पैनल पर चर्चा होने की संभावना है। इसके चार दिन बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी है। इसमें मध्यप्रदेश की कुछ सीटों पर फैसला होने के आसार हैं।
Second meeting of the Congress screening committee on candidate selection today, will be decided later
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रदेश प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित प्रदेश प्रभारी सचिवों को बुलाया गया है। एआईसीसी के संगठन प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। गत दो मार्च को हुई स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक में सभी सीटों पर चर्चा हुई थी, लेकिन सूत्र बताते हैं कि गुरुवार को होने वाली बैठक में फिर से सभी सीटों पर चर्चा होगी।

सिंगल नाम के पैनल सीईसी को जाएंगे
सूत्रों ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी ने पहली बैठक में जिन आधा दर्जन सीटों पर सिंगल नाम के पैनल पर चर्चा की थी, दूसरी बैठक में उन्हें फाइनल कर दिया जाएगा। इनमें छिंदवाड़ा, गुना, रतलाम-झाबुआ, सतना, खंडवा और राजगढ़ सीटों को चार दिन बाद होने वाली केंद्रीय चुनाव कमेटी के पास भेजा जा सकता है। इन सीटों में से सतना, खंडवा और राजगढ़ सीटों पर नाम तय करने में नेताओं को कुछ मंथन करना पड़ सकता है, लेकिन अन्य तीन सीटों पर स्क्रीनिंग कमेटी को कोई दिक्कत नहीं होगी।