हिंदी हाउस और बेलसिंग्स एनजीओ के संयुक्त तत्त्वधान में अंतरास्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया

0
654
हिंदी हाउस और बेलसिंग्स एनजीओ के संयुक्त तत्त्वधान में अंतरास्ट्रीय महिला दिवस पर एक खूबसूरत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ओखला स्थित ब्लेसिंग्स आफिस में ही किया गया। यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं था बल्कि यह एक सम्मान था, यह एक भावनाओं के समंदर में गोते लगाने जैसा था, यह पाक नियत से मांगी गई दुआओं का समूह था।
कार्यक्रम में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने अपना हाल-ए-दियो बयाँ किया और बताया कि कितनी खुशी या गम होता है जब हम सभी मिलकर एक – दूसरे के गम या खुशी को साझा करते हैं। इन्सानित को प्रथम धर्म मानकर मानवता की सेवा करनी चाहिए। हिंदी हाउस ओर से एडिटर इन चीफ लक्ष्मी बिमला नेगी, एडिटर अंजलि अरोड़ा, जनरल सेक्रेटरी सचिन चतुर्वेदी तथा एडिटर रूपेंद्र सिंह मौजूद रहे। हिंदी हाउस का इस तरह का कार्यक्रम पहली दफा आयोजित नहीं हुआ है किंतु हाँ एक आत्मिक सुख का अनुभव पहली बार हुआ है…..कुछ ऐसा अनुबव किया हिंदी हाउस की टीम ने।
कार्यक्रम में सभी न मिलकर कविता, ग़ज़ल, कहानी के माध्यम से अपनी भावनाएं प्रकट की और हिंदी हाउस द्वारा “इंटरनेशनल वीमेन डे” पर
निशात हाशमी को “वीमेन ऑफ को इम्सपिरिंग अवॉर्ड”, सायना परवीन को “वीमेन ऑफ स्पेशल एजुकेटर अवॉर्ड”,  सादिया निखत को “वीमेन ऑफ डिस्टिग्शन अवॉर्ड” लक्ष्मी विमला नेगी को “वीमेन ऑफ प्राइड अवार्ड” और अंजलि अरोड़ा को “वीमेन ऑफ दि अवॉर्ड” दिया गया।
हिंदी हाउस द्वारा ये अवॉर्ड अपने-अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करते है समाज को एक सकारात्मक संदेश और युवाओं को एक प्रेरणा प्रदान के लिए दिया गया है।