जेट एयरवेज ने दिया तोहफा, 1165 रुपए में कर सकते हवाई सफर

0
276

नई दिल्ली जेट एयरवेज ने घरेलू उड़ान के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक देश की 37 जगहों के टिकट की शुरूआत 1,165 रुपये से हो रही है। इसके अलावा एयरलाइन ने चार से ज्यादा यात्रियों के साथ में यात्रा करने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट देने का भी फैसला किया है। बता दें कि सिविल एविएशन में स्पधाज़् बढऩे की वजह से जेट एयरवेज ने यह ऑफर दिया है। हालांकि देश में बोइंग 737 मैक्स विमानों पर रोक लगा दी है।

इसके बाद स्पाइसजेट के 14-15 विमान उड़ान नहीं भर पाएंगे। अनुमान है कि इसके चलते किराए में भी बढ़ोतरी होगी। हालांकि ये विमान अंतरराष्ट्रीय परिचालन में प्रयोग होते थे।

क्या हैं ऑफर की शतेज़्ं
1- यह ऑफर केवल एक तरफ की यात्रा के लिए है
2-केवल इकनॉमी क्लास के लिए यह सुविधा है
3- टिकट बुक करने के 12 महीने बाद तक वैलिड रहेंगे
4-किराए के सामान्य नियमों के मुताबिक ही बच्चे का डिस्काउंट, डेट चेंज, रिफंड चाजज़्, वीकेंड सरचाजज़्, ब्लैक आउट पीरियड, ट्रैवल रेस्ट्रिक्शन लागू होंगे
5-जेट एयरवेज कभी भी बिना पूवज़् सूचना के नियमों में बदलाव कर सकता है।