दीपिका पादुकोण भी मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम का हिस्सा बन गई हैं। लंदन के म्यूजियम में उनका स्टैच्यू लगा दिया गया है। दीपिका इस मौके पर अपने माता-पिता प्रकाश पादुकोण और उज्ज्वला पादुकोण,सास-ससुर(जगजीत भवनानी और अंजू भवनानी), पति रणवीर सिंह के साथ पहुंचीं।
दीपिका ने वैक्स स्टैच्यू के अनावरण पर कहा-”मैडम तुसाद वाले जब मुझे यह मौका देने आए थे तो मेरे जहन में एक सवाल आया था। वह यह कि मैडम तुसाद गैलरी में रहकर मैं समाज को क्या देने वाली हूं? मेरे लिए समाज को वापस कुछ देते रहना मेरे लिए बहुत अहम है। इस गैलरी में जब लोग मेरी प्रतिमा देखने आएं तो उन्हें एक बात जरूर याद आएगी। वह यह कि वे एक ऐसे इंसान की प्रतिमा देख रहे हैं, जिसने समाज में कुछ चेंज लाने की कोशिश की। मेरे लिए मेंटल हेल्थ एक अहम मसला है। उसको लेकर मैं जुनून की हद तक काम करते रहना चाहती हूं। जब लोग मेरी प्रतिमा देखेंगे तो यह जरूर याद रखेंगे कि मेंटल हेल्थ के लिए तो इस इंसान ने समाज के लिए कुछ किया।”