अगर कोहली का बल्ला चला, तो भारत जीत सकता है वर्ल्ड कप: पोंटिंग

0
298

नई दिल्ली। विराट कोहली की सचिन तेंडुलकर से काफी तुलना होती है। कोई विराट को आगे निकलता हुआ कहता है तो किसी की नजर में सचिन आॅल टाइम बेस्ट हैं। पोंटिंग हालांकि दोनों की तुलना में यकीन नहीं रखते। पोंटिंग की राय में यह तुलना करना बेमानी है। लगातार तीन बार वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे पोंटिंग ने एक खास इंटरव्यू में कई सवालों के जवाब दिए।

क्या सचिन तेंडुलकर अधिक गिफ्टेड बल्लेबाज थे?
वह तकनीकी रूप से अधिक मजबूत थे। वह काफी स्थिर रहते थे। दोनों बल्लेबाजों में विराट अधिक फ्लैशी हैं। वह स्क्वेअर आॅफ द विकेट अधिक खेलते हैं वहीं सचिन सीधे शॉट ज्यादा लगाते थे। आप उन्हें वी का बल्लेबाज कह सकते हैं। इन दोनों की तुलना करना मुश्किल है। दोनों अलग दौर के बल्लेबाज हैं। अलग तरह की विकेट हैं। सब कुछ अलग है।

तो आपकी नजर में कौन बेहतर बल्लेबाज है?
मुझे नहीं लगता कि विराट का करियर खत्म होने से पहले हम इस पर चर्चा कर सकते हैं। एक बार उनका करियर खत्म हो जाए तभी इस पर कोई बात की जा सकती है। सचिन महान हैं। हां, आप कह सकते हैं कि कोहली रन बना रहे हैं। उनका टेस्ट औसत 50 से ज्यादा (53.76) है। लेकिन सचिन ने इस औसत को 200 टेस्ट मैच तक बरकरार रखा। वनडे में हालांकि कोहली का रेकॉर्ड अविश्वसनीय है। तभी मुझे लगता है कि भारत एक खतरनाक टीम है। अगर विराट के लिए वर्ल्ड कप अच्छा रहा, तो भारत टूर्नमेंट जीत सकता है।