बच्चों ने परीक्षा में लिखा गुरुजी पास कर दो पाक से बदला लेना है

0
1253

लखनऊ। उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और कॉपियों के जांचने का काम भी शुरू हो गया है। जैसे जैसे परीक्षार्थियों की जांच हो रही है, वैसे-वैसे विद्यार्थियों के खुराफाती दिमाग की कई उपज भी सामने आ रही है। हर साल की तरह इस बार भी बच्चे परीक्षा की कॉपी में प्रश्नों के जवाब के साथ साथ खास जवाब दे रहे हैं। देखते हैं बच्चों ने पेपर में किस तरह के जवाब दिए।

Children have to take Guruji in the examination and take revenge from two Paks

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में एक छात्र ने अपनी कॉपी में लिखा है ‘सर, मेरे मामा सेना में थे, वह शहीद हो गए हैं, पाकिस्तान से उनका बदला लेने जाना है। इसलिए पास कर दीजिए’। परीक्षा में पास होने के लिए छात्र अलग अलग तरह के हथकंडे अपनाते हैं। वहीं बताया जा रहा है कि एक छात्र ने लिखा है, ‘गुरुजी पास कर दीजिए, वर्ना भगवान आपको कभी माफ नहीं करेगा’। साथ ही कई छात्र कॉपी में जवाब नहीं नहीं लिख पाए और उन्होंने जवाब की जगह प्रश्न ही लिख दिया। माना जा रहा है कि नकल पर लगाम लगने की वजह से कई छात्र बहुत कम सवाल के जवाब दे पाए।