ठंडी हवा चलने के कारण ठंडक बढ़ गई

0
455

भोपाल। बंगाल की खाड़ी से आई नमी के कारण भोपाल का मौसम फिर ठंडा हो गया है। दिनभर बादलों का डेरा रहा। धूप-छांव का खेल चलता रहा। हाल ही में गर्मी की दस्तक शुरू होने के बाद फिर से मौसम ने यू टर्न लिया और ठंडक बढ़ गई।

Coolness increased due to cold air

कई शहरों में धूप-छांव का खेल चलता रहा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है। ठंडी हवा चलने के कारण ठंडक बढ़ गई है।