नई दिल्ली। टेस्ट नेशन का दर्जा पाने के बाद अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट जीत लिया। अफगानी टीम ने आयरलैंड को चौथे ही दिन 7 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने जीत के लिए मिले 147 रनों के लक्ष्य को मुकाबले के चौथे दिन 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। रहमत शाह को दोनों पारियों में दमदार बल्लेबाजी के लिए मैन आॅफ द मैच चुना गया।
India is better than South Africa, in terms of winning the first Test Afghanistan Cricket Team
आयरलैंड और अफगानिस्तान, दोनों ही टीमों ने अपना दूसरा टेस्ट मैच खेला। आयरलैंड को जहां पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने 5 विकेट से हराया था, वहीं अफगानिस्तान को भारत ने पारी और 262 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी।
अफगानिस्तान ने आयरलैंड को हराकर अपना पहला टेस्ट मैच जीता। यदि मैचों की संख्या के हिसाब से देखें तो अफगान टीम सबसे तेजी से अपना पहला टेस्ट जीतने वाली संयुक्त रूप से दूसरी टीम बनी। पाकिस्तान और इंग्लैंड ने भी अपने दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज की थी जबकि आॅस्ट्रेलिया ने अपना पहला ही टेस्ट जीता था।
पाकिस्तान : 2 टेस्ट / 10 दिन
इंग्लैंड: 2 टेस्ट / 20 दिन
अफगानिस्तान: 2 टेस्ट / 277 दिन
वेस्ट इंडीज: 6 टेस्ट / 613 दिन
जिम्बाब्वे: 11 टेस्ट / 839 दिन
साउथ अफ्रीका: 12 टेस्ट/ 6141 दिन
श्री लंका: 14 टेस्ट / 1302 दिन
भारत: 25 टेस्ट / 7169 दिन
बांग्लादेश: 35 टेस्ट / 1522 दिन
न्यू जीलैंड: 45 टेस्ट / 9559 दिन
इतना ही नहीं, मोहम्मद नबी अफगान टीम के ऐसे क्रिकेटर हैं जो अपनी टीम के हर फॉर्मेट में मिली पहली जीत में साथ रहे। इसके अलावा देहरादून के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में मिली जीत के बाद अफगानिस्तान दुनिया की एकमात्र ऐसी टीम बन गई है जिसका हर फॉर्मेट में जीत प्रतिशत 50 या इससे ज्यादा का है
टेस्ट: खेले- 2, जीता- 1, जीत % 50.00
वनडे: खेले- 111, जीता 57, जीत % 51.35
टी20: खेले- 71, जीता 49, जीत % 69.01