नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं को खासा मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में मंगलवार देर रात तक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक की गई।
Names of BJP candidates may be released today
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और नितिन गडकरी समेत कई अन्य नेता पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि आज भाजपा अपनी लिस्ट जारी कर सकती है। ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि इस बैठक के बाद लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान हो सकता है। एक तरफ जहां तमाम दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों के एलान का तेजी किया जा रहा है, वहीं भाजपा की तरफ से अभी तक कोई लिस्ट नहीं आई है। उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम फैसला आते ही पार्टी के स्टार प्रचारकों का दौरा पूरे देश में शुरू हो जाएगा। पार्टी ने पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार की सघन रणनीति बना रखी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इसके बारे में जल्दी ही घोषणा कर सकते हैं।