लेडी एल्गिन अस्पताल से अगवा हुआ नवजात बच्चा मिला, आरोपी गिरफ्तार

0
1687

जबलपुर। लेडी एल्गिन अस्पताल से अगवा हुआ नवजात बच्चा मिल गया है। पुलिस ने आरोपी महिला को भी पकड़ लिया है। नवजात को अगवा करने में लेडी एल्गिन अस्पताल की सफाई कर्मचारी प्रभा ने मदद की थी। प्रभा एल्गिन अस्पताल परिसर में स्थित क्वार्टर में ही रहती है। पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया है। मरीजों से पैसे वसूलने के मामले में शिकायत मिलने के बाद प्रभा को काम से हटा दिया गया था।
Newborn baby kidnapped from Lady Elgin hospital found, accused arrested

इस वजह से नवजात को किया था अगवा
मदर टेरेसा नगर में रहने वाली 40 साल की महिला ने किराएदार की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया था। दरअसल आरोपित महिला के तीन बच्चे थे, जिनकी मौत हो चुकी है। वहीं पहले पति की मौत के बाद उसने दूसरी शादी की, लेकिन कोई औलाद नहीं हुई। ऐसे में अपनी सूनी गोद भरने के इरादे से महिला ने नवजात को अगवा करने की पूरी साजिश रची। जिसमें उसने अपने घर में किराए पर रह रहे युवक की भी मदद ली। हालांकि पुलिस ने तेजी दिखाते हुए चौबीस घंटे के भीतर ही आरोपी महिला और उसकी मदद करने वालों को दबोच लिया।
ये है पूरा मामला
कटियाघाट गौर बरेला निवासी सुलोचना (30) पति राधेश्याम डेहरिया को प्रसव पीड़ा के कारण मंगलवार सुबह 9 बजे एल्गिन में भर्ती कराया गया। करीब पौने 12 बजे उसने शिशु को जन्म दिया। प्रसूति कक्ष से जच्चा-बच्चा को वार्ड क्रमांक-2 पलंग-1 पर भर्ती किया गया। दोपहर करीब 2 बजे एक अज्ञात महिला वार्ड में पहुंचीं और सुलोचना के पलंग पर बैठ गई। उसके नवजात बेटे को गोद में उठा लिया। कुछ देर बाद वह चली गई। सुलोचना को चाय पीने की इच्छा हुई तो उसने साथ आई पड़ोस में रहने वाली पार्वती चौधरी को चाय लेने के लिए बाहर भेज दिया। इसके बाद वह नवजात को पलंग पर अकेला छोड़कर वार्ड के बाहर गैलरी में टहलने लगी। इसी बीच पहले वार्ड में आ चुकी महिला उसके बेटे को लेकर भाग गई। सुलोचना की दो बेटियां 12 और 14 वर्ष हैं।