मसूद अजहर पर जर्मनी भी लगाएगा प्रतिबंध

0
233

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के गुनहगार आतंकी मसूद अजहर पर फ्रांस के बाद जर्मनी भी प्रतिबंध लगा सकता है। खबरों के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की भारत की मुहिम में जर्मनी ने भी समर्थन देते हुए मसूद अजहर की संपत्ति जब्त करने के संकेत दिए हैं। हाल ही में फ्रांस ने मसूद अजहर की संपत्तियों को जब्त करने का फैसला किया था।
Germany will also ban Masood Azhar

फ्रांस का कहना है कि इसमें दो राय नहीं है कि मसूद अजहर विश्व शांति के लिए बड़ा खतरा है। जर्मनी ने यही बात दोहराते हुए कहा कि इसमें दो राय नहीं कि मसूद अजहर आतंकी है और वो विश्व शांति के लिए खतरा है, जर्मनी भी यही मानता है। फ्रांस ने ही 27 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव पेश किया था। इस प्रस्ताव का जर्मनी और अमेरिका ने भी समर्थन किया था, लेकिन चीन ने वीटो का इस्तेमाल कर चौथी बार अड़ंगा लगा दिया था।

पुलवामा हमला भारत न भूला है, न ही भूलेगा: डोभाल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले को भारत न तो भूला है और न ही कभी भूलेगा। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि देश का नेतृत्व इस तरह के आतंकी हमलों से और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों से कारगर तरीके से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।

डोभाल ने सीआरपीएफ के 80वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को कहा कि हमें क्या करना चाहिए, हमारा रास्ता, हमारा उद्देश्य, हमारी प्रतिक्रिया और जवाब देने का समय क्या होना चाहिए? इन सबके लिए देश का नेतृत्व सक्षम और साहस से भरा है। देश हर तरह की चुनौती से निपट सकता है और यह साहस हमारे अंदर है।

पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि यह त्रासदीपूर्ण घटना थी। देश इन जवानों और इनके परिवारों को हमेशा ऋणी रहेगा। सीआरपीएफ के जवानों ने पुलवामा हमले के शहीदों के सम्मान में इस बार होली नहीं मनाने का फैसला किया है।