कांग्रेस की सातवीं सूची: लोकसभा चुनाव में राज बब्बर अब फतेहपुर सीकरी से लड़ेगी चुनाव

0
244

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात सातवीं सूची जारी कर दी। इसमें 35 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। पार्टी ने यूपी की दो सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं। प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर अब मुरादाबाद की जगह फतेहपुर सीकरी से लड़ेंगे। उन्होंने खुद अपनी सीट बदलने की गुहार लगाई थी। उनकी जगह कवि इमरान प्रतापगढ़ी को मुरादाबाद से उतारा गया है।
Seventh list of Congress: Raj Babbar to contest Fatehpur Sikri elections in Lok Sabha elections
वहीं, बिजनौर से नसीमुद्दीन सिद्दकी को इंदिरा भाटी की जगह उतारा है। पार्टी ने जम्मू कश्मीर की श्रीनगर सीट अपने सहयोगी दल नेकां के लिए छोड़ी है। वहीं सपा से मिजार्पुर के सांसद रहे बाल कुमार पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा व ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की।