4.74 करोड़ किसानों को अगले महीने मिलेगी दूसरी किस्त

0
192

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लगभग 4.74 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को अगले महीने 2,000 रुपए की अगली किस्त मिलेगी। दूसरी किस्त केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी जिनका रजिस्ट्रेशन आचार संहिता लगने से पहले यानि 10 मार्च तक हो चुका है। एक अप्रैल से किसानों को अगली किस्त मिलने लगेगी।

  1. सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन 4.74 करोड़ किसानों में से 2.74 करोड़ लाभार्थी किसानों को पहले ही यह किस्त मिल चुकी है। बाकि किसानों को इस महीने के अंत तक पहली किस्त मिल जाएगी।
  2. 20 हजार करोड़ रुपए आवंटित

    बजट में एनडीए सरकार ने मार्च के अंत तक योजना के तहत 2 हजार रुपए की पहली किस्त लाभार्थियों के बैंक खाते में डालने के लिए 20 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए थे।

  3. 24 फरवरी 19 को हुई शुरुआत

    24 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की शुरुआत गोरखपुर से हुई। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में एक करोड़ किसानों को पहली किस्त का भुगतान किया गया। सरकार को 66 लाख किसानों का और डाटा मिल चुका है।