भोपाल। पाटीदार समाज भोपाल ने आज महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को अध्यक्ष डॉ रमेश माधव विधायक शाजापुर श्री अरुण भीमावत विधायक सुसनेर श्री मुरली पाटीदार श्री राजाराम गुजराती डॉ रमेश बेलावत श्री रमेश पाटीदार श्री महेश पाटीदार सुंदर पहारिया ने राज्यपाल बनने की मिलकर बधाई दी।