कांग्रेस की बैठक जारी, आप के साथ गठबंधन पर हो सकता है फैसला

0
158

नई दिल्ली। राहुल गांधी के घर पर कांग्रेस की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित मौजूद हैं। बैठक में कांग्रेस और आप गठबंधन पर फैसला हो सकता है। आपको बता दें कि राजधानी में कांग्रेस व आपके बीच लोकसभा चुनावों के मद्देनजर गठबंधन की लगभग खत्म हो चुकी उम्मीद के बीच एक बार फिर से बातचीत की हवा तेज हो गई है। यही कारण है कि कांग्रेसी नेता आप के खिलाफ या गठबंधन को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से बच रहे हैं।
Congress meeting may continue, you may decide on coalition with

वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता अपने प्रचार में लग गए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल द्वारा अचानक चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी ठोकने के बाद गठबंधन के कायसों को बल मिला है।

दोनों ही पार्टियां गठबंधन को लेकर समय-समय पर एक दूसरे के विरोधाभासी बयान देती रहीं, लेकिन पिछले 3 -4 माह के बीच कई बार घटनाक्रम ऐसे हुए है कि लगा गठबंधन अंतिम चरण में है। कई बार तो ऐसा लगा कि गठबंधन की चर्चा अब समाप्त हो गई हैं, लेकिन कपिल सिब्बल की चांदनी चौक से दावेदारी से गठबंधन को फिर बल मिला है।

इतना ही नहीं बिहार में कांग्रेस के महागठबंधन का हिस्सा बनने से भी राजधानी में आप और कांग्रेस के गठबंधन के कयास तेज हो गए हैं। कपिल सिब्बल ने हाल ही कहा था कि वे बिना गठबंधन के कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे, जिस प्रकार उन्होंने चांदनी चौक से दावेदारी की है उसे इस बात को बल मिला है कि अंदर खाते कहीं ना कहीं कांग्रेसी नेता गठबंधन करने के प्रयास तेज कर रहे हैं। यह भी तय है कि सिब्बल चांदनी चौक से बिना गठबंधन के लड़ते हैं तो वे किसी भी हालत में जीतने की स्थिति में नहीं है।