नई दिल्ली। भाजपा ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इनमें उत्तर प्रदेश के 29 और प. बंगाल के 10 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी ने कानपुर से वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह सत्यदेव पचौरी को उतारा गया है। जयाप्रदा को पार्टी में शामिल होने के 5 घंटे के भीतर रामपुर से टिकट दिया गया है। वे मंगलवार दोपहर 2 बजे पार्टी में शामिल हुईं। मेनका गांधी और वरुण गांधी की सीटें आपस में बदली गई हैं। भाजपा ने नई लिस्ट में 22 मौजूदा सांसदों को टिकट दिया है। पार्टी ने बंगाल में जिन 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनमें से 9 पर नए चेहरे हैं और एक सीट पर पिछली बार के उम्मीदवार को रिपीट किया है।
पार्टी ने 5 मौजूदा सांसदों का टिकट काटा है। इनमें कानपुर से मुरली मनोहर जोशी, रामपुर से डॉ. नैपाल सिंह, बाराबंकी से प्रियंका सिंह रावत, इटावा से अशोक दोहरे और बलिया से भारत सिंह शामिल हैं।
3 की सीट बदली
वरुण गांधी, मेनका गांधी और रामशंकर कठेरिया की सीट बदली गई है। वरुण पिछली बार सुल्तानपुर से जीते थे, उन्हें पीलीभीत से टिकट दिया गया है। उनकी मां मेनका पिछली बार पीलीभीत से जीती थीं, उन्हें इस बार सुल्तानपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। आगरा से सांसद रामशंकर को इटावा से टिकट दिया गया है। आगरा से एसपी सिंह बघेल उम्मीदवार हैं।