नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी देशवासियों के नाम कुछ ही देर में एक महत्वपूर्ण संदेश जारी करने वाले हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। वह सुबह 11:45 से 12:00 बजे के बीच महत्वपूर्ण संदेश लेकर आएंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया, ‘मैं देश को एक महत्पूर्ण संदेश 11:45 से 12:00 बजे के बीच जारी करूंगा।
आप टेलिविजन, रेडिया और सोशल मीडिया पर देखें।’ यह स्पष्ट नहीं है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान क्या संदेश देने वाले हैं, लेकिन उनकी ओर से सोशल मीडिया, टीवी और रेडियो पर लोगों से जुड़ने का आग्रह करने से साफ है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं। फिलहाल सभी को इस बात का इंतजार है कि पीएम नरेंद्र मोदी क्या संदेश देने वाले हैं।