प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल पर कसा तंज, कहा- ‘जो खाता नहीं खुलवा पाए, वे पैसे कहां से डालेंगे’

0
178

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी की क्रांतिधरा मेरठ से लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी रैली का शंखनाद करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा 2019 का चुनाव क्रांतिधरा से शुरू करने के पीछे एक वजह है। उन्होंने कहा कि 1857 में इसी जगह से स्वतंत्रता का बिगुल बजा।
उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हूए बसा टीकरी के लाल अजय कुमार को मंच से ही श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने चौधरी चरणसिंह को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि मैने जो काम किया है उसका हिसाब भी दूंगा। अपना हिसाब दूंगा और दूसरों का हिसाब भी लूंगा। ये दोनों काम साथ साथ चलने वाले हैं। एक तरफ दमदार चौकीदार है जालसाजी वंशवाद है दागदारों की भरमार है।

मेरठ में रैली के दौरान अपने विरोधियों पर पीएम मोदी जमकर बरसे। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सत्तर साल में गरीबों के खाते नहीं खुलवा पाए वे खाते में पैसै कहां से डालेगा।

प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर उन्हें लेकर 11 :45 पर रैली स्थल के हेलीपैड पर उतरा जहां से पीएम मोदी मंच पर पहुंचे। मेरठ में एनएच-58 स्थित सिवाया टोल प्लाजा के पास मैदान में इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। मेरठ की इस रैली से नरेंद्र मोदी पूरे पश्चिम को साधने की कवायद करेंगे। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृषि विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरने के बाद रैली स्थल पहुंचे।

पीएम मोदी के रैलीस्थल पर पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों ने जोर-शोर से उनका स्वागत किया। वहीं बताया जा रहा है कि रैली का आयोजन खुले मैदान में हो रहा है। इसलिए तेज धूप के कारण एक महिला इस दौरान बेहोश हो गई। महिला को उपचार के लिए ले जाया गया।

सीएम योगी ने मेरठ से रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकारें सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य करती थीं लेकिन मौजूदा सरकार ने आतंकवाद की कमर तोड़कर भारत की सामरिक शक्ति को मजबूत किया है। अवैध बूचड़खानों में यहां गोवंश को काटने का काम होता था हमने सरकार में आते ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की। यह भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता है कि बालाकोट में दुनिया के सामने भारत के पराक्रम का लोहा मनवाया है। उन्होंने मंच से उत्तर प्रदेश 74 पार, मोदी है तो मुमकिन है के नारे भी लगवाकर अपना भाषण समाप्त किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ की जनता को संबोधित करने के लिए आए।