पार्टी कार्यकर्ताओं की चुनाव लड़ने की अपील पर प्रियंका गांधी कहा वाराणासी से लड़ लूं ?

0
291

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के प्रचार के लिए रायबरेली पहुंचीं प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रियंका गांधी से जब पार्टी कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने की अपील की और कहा कि आप लड़िए पूरे पूर्वांचल में हवा बनेगी तो सूत्रों के मुताबिक प्रियंका ने हंसते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि वाराणसी से लड़ जाऊं क्या. बता दें कि वाराणसी लोकसभा देश की सबसे वीवीआईपी सीटों में से एक है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में इसी सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे और 2019 में एक बार फिर वह इस सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश खासतौर से पूर्वी यूपी में कांग्रेस का बेड़ा पार कराने के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी दी है. पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के गढ़ कह जाने वाले पूर्वांचल की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी के हाथों में हैं. ऐसे में अगर प्रियंका गांधी वाराणसी सीट से पीएम मोदी के खिलाफ लड़ती हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी, क्योंकि अब तक उन्हें जो भी चुनौतियां मिली हैं उसका उन्होंने सामना किया है और यूपी की लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं.

बता दें कि प्रियंका ने बुधवार को ही चुनाव लड़ने का संकेत दे दिया था. उन्होंने अमेठी में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि अगर पार्टी उनसे कहेगी तो वो चुनाव जरूर लड़ेंगी.