मॉर्निंग वॉक पर मनाया जाता है बर्थडे

0
1147

आज कल बर्थडे मानाने की शुरुआत सुबह से ही हो जाती है। पिछले दिनों भोपाल के सामाजिक कार्यकर्ता सुखदेव अठोत्रा का जन्म दिन उनके लाफ्टर क्लब ने सुबह-सुबह शाहपुरा झील के किनारे मनाया। जहाँ उनसे केक कटवाया गया, उन्हें बुके भी दिए गए। उनकी दीर्घ आयु और स्वस्थ रहने की कामना भी की गई। आज कल सुबह घूमने वालों का अक्सर एक क्लब बन जाता है। जहाँ पर सब लोग अपने सुख-दुख शेयर करते हैं और खुशियों के अवसर भी साथ में मना लेते हैं।