गांधीनगर सीट से आज नामांकन दाखिल करेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, सरदार पटेल की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

0
226

अहमदाबाद। गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद के नारणपुरा में जनसभा हो रही है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले अहमदाबाद में करीब चार किलोमीटर लंबा रोड शो भी होना है।

-जनसभा से पहले शाह ने सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। मंच पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी पहुंच गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मंच पर मौजूद हैं। अमित शाह ने प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।