ACES की जनरल वार्षिक मीटिंग कोर्टयार्ड बाय मेरियट होटल में हुई

0
1053

भोपाल, TIO। एसोसिएशन कान्वेंट एक्स स्टूडेंट की जनरल वार्षिक मीटिंग कोटियाट बाय मैरियाट होटल भोपाल में हुई। जिसकी अध्यक्षता संस्था मोहिनी राणा ने की। सबसे पहले फाउंडर प्रेसीडेंट वर्तमान सचिव रीटा ललवानी ने सालभर होने वाली गतिविधियों का ब्यौरा दिया, जिसमें खासतौर पर गरीबों के लिए मेडिकल कैंप, गर्ल चाइल्ड के विकास एवं कल्याण प्रमोशन के लिए सेंट जोसेफ कान्वेंट की सहायता राशि प्रदान की गई। गर्ल चााइल्ड प्रमोशन के लिए कार रैली आयोजित की गई। बाल दिवस पर परवरिश व अन्य एनजीओ के बच्चों के साथ पिकनिक आर्गेनइज करना, गिफ्ट बांटना आदि कार्यों का विवरण दिया। इसके बाद कोषाध्यक्ष रचना दुबे ने सालभर होने वाले खर्च का ब्यौरा दिया।

इस कार्यक्रम के बाद सभी देश-विदेश से आए सभी बेचों के मित्रों का आपस में मिलन हुआ। जो साल में एक बार मिल पाते है व स्कूल की यादों को ताजा करते है। इसके बाद गीत-संगीत का प्रोग्राम हुआ। डीजे की धुन पर डांस व मस्ती की एवं हमेशा आपस में जुड़े रहने का वादा किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल सदस्यों के नाम इस प्रकार है। किरन अवस्थी, डॉ. चंद्रा, सोनाली, परवेज शरीफ, नेहा शरीफ, शिविका शरद, शशी कुमार केसवानी, मीरा जमील, रेनु हाडा, बीनू धीर, अनु कुकरेजा, प्रीतिमा जोशी, पूनम मूलचंदानी, राखी श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव, महिमा शर्मा व अन्य लगभग 100 सदस्यों ने भाग लिया।