पाकिस्तान ने फिर किया युद्धविराम उल्लंघन, भारत की जवाबी कार्यवाई में उसके 3 सैनिक मरे

0
270

नई दिल्ली। पाकिस्तान की तरफ से बार-बार किए जा रहे युद्धविराम उल्लंघन का भारतीय सेना ने मंगलवार जोरदार जवाब दिया। इसमें पाक सेना के तीन सैनिकों के मारे जाने की बात सामने आई है। पाक सेना ने खुद इसकी पुष्टि की है। हालांकि, भारतीय सेना का कहना है कि सीमापार ज्यादा सैनिक मारे गए हैं, पाकिस्तान इस बात को छिपा रहा है।

पाक सेना के मीडिया विभाग ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि रावलकोट सेक्टर के राकचकरी में भारत की कार्रवाई में उसके तीन सैनिक मारे गए। एक दिन पहले ही कश्मीर के पुंछ में सीमापार से की गई गोलाबारी में बीएसएफ का एक इंस्पेक्टर शहीद हो गया था। पांच साल की एक बच्ची की भी मौत हो गई थी। चार अन्य जख्मी हुए थे।

पाक सेना से निपटने के लिए भारत ने तैनात किए स्नाइपर्स
बालाकोट हवाई हमले के बाद से ही पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी बढ़ा दी है। वह बार-बार युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है। ऐसे में सीमा पर पाकिस्तानी स्नाइपर्स से निपटने के लिए भारत ने अपने स्नाइपर्स तैनात किए हैं। उन स्थानाें पर अपनी योजना भी बदली है जहां पाकिस्तानी सैनिकों को भौगोलिक स्थिति का फायदा मिलने की संभावना है।