नई दिल्ली। अमेरिका ने कहा है कि वह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल करेगा। बता दें चीन ने मसूद अजहर को बचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की काउंसिल के अन्य सदस्यों के फैसले को दरकिनार कर दिया था।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, “मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए यूनएससी समिति की प्रक्रिया के माध्यम से अमेरिका, सुरक्षा परिषद में शामिल उसके सहयोगी और साझेदार, सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल करेंगे।” प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिका ने फ्रांस और ब्रिटेन के सहयोग से यूएनएससी में एक मसौदा प्रस्ताव पेश किया है।
विदेश विभाग ने चीन द्वारा की गई आलोचना के जवाब में ये बातें कही हैं। चीन ने तीनों देशों द्वारा प्रस्तुत किए गए मसौदा प्रस्ताव के बारे में कहा था कि यह कोई रचनात्मक कदम नहीं है और एक गलत उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
क्या कहा था चीन ने?
चीन ने सोमवार को इस मामले में कहा था कि मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की ओर से वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के मुद्दे को सुलझाने में सकारात्मक प्रगति हुई है। इसके साथ ही उसने अमेरिका पर इस मुद्दे को सीधे सुरक्षा परिषद में ले जाकर गलत उदाहरण पेश करते हुए उसके प्रयासों को बर्बाद करने का आरोप लगाया था।
बता दें कि सुरक्षा परिषद की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति के तहत अजहर को सूचीबद्ध करने के फ्रांस के प्रस्ताव पर चीन की तरफ से रोक लगाने के दो हफ्ते बाद अमेरिका ने अजहर को काली सूची में डालने, उस पर यात्रा प्रतिबंध लगाने, उसकी संपत्ति की खरीद-बिक्री पर रोक और हथियार रखने पर रोक लगाने के लिए 27 मार्च को 15 राष्ट्रों वाले शक्तिशाली परिषद में मसौदा प्रस्ताव पेश किया था।
चीन ने जैश प्रमुख को वैश्विक आतंकवादी के तौर पर सूचीबद्ध करने में बाधा डालने के अपने बार-बार के प्रयासों का पिछले हफ्ते बचाव किया था और अमेरिका के उस आरोप से इनकार किया था कि उसकी कार्रवाई हिंसक इस्लामिक समूहों को प्रतिबंधों से बचाने जैसी है। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक इस ड्राफ्ट प्रस्ताव में कहा गया है, “जैश-ए-मोहम्मद का मसूद अजहर आतंक के वित्तपोषण, योजना, तैयारी और हथियारों की आपूर्ति, बिक्री या हस्तांतरण एवं जैश की गतिविधियों में साथ के लिए इस्लामिक स्टेट और अलकायदा से जुड़ा हुआ है।” इसलिए उसपर प्रतिबंध लगना चाहिए।