जेट एयरवेज केवल 20 विमानों के जरिए दे रहा सेवा, विदेशी उड़ानों का परिचालन नहीं कर सकेगी कंपनी

0
161

नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के हालात बंद होने के कगार पर आ गए हैं। फिलहाल कंपनी के केवल 20 विमान की सेवा दे रहे हैं। इसके चलते अब यह नियमों के हिसाब से विदेशी जाने वाली उड़ानों का परिचालन नहीं कर सकेगी।
घरेलू परिचालन के लिए केवल 12 विमान
कंपनी के पास घरेलू सेक्टर पर उड़ानों के लिए केवल 12 विमान बचे हैं। इससे पहले मंगलवार को जेट के करीब 29 विमान उड़ रहे थे। इनमें 10 737 एनजी, सात एटीआर और 12 एयरबस 330 व बोइंग 777 शामिल हैं।
कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को सूचना दी है कि उसने 15 और विमानों को खड़ा कर दिया है। भारतीय नियमों के हिसाब से किसी भी विमान कंपनी के पास 20 विमान और रोजाना 120 देशी उड़ानें होनी चाहिए, जिससे वो अपनी विदेशी उड़ानों को जारी रख सके। पहले विदेशी पायलटों को जबरन छुट्टी पर भेजने के बाद कंपनी ने अब बोइंग 737 उड़ा रहे पायलटों को भी सितंबर तक छुट्टी पर रहने का आदेश दिया है। इस दौरान इन पायलटों को किसी तरह का वेतन भी नहीं मिलेगा।