नई दिल्ली। कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और भाजपा पर रुपयों के बदले वोट खरीदने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया है कि सीएम पेमा के काफिले से 1 करोड़ 80 लाख रुपये बरामद हुए हैं। कांग्रेस ने कहा कि ये रुपये कल रात में बरामद किए गए हैं। कांग्रेस ने कहा कि इससे बड़ कैश फॉर वोट घोटाला किया हो सकता है कि रात को 12 बजे पैसा पकड़ा जाता है और सुबह 10 बजे प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी रैली कर रहे हैं। कांग्रेस ने सवाल किया कि क्या ये पैसा पीएम की रैली में भीड़ को लाने के लिए दिया जा रहा था?