लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुआई में उत्तर प्रदेश सरकार के लिए कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने ‘जंगल राज’ का प्रयोग किया था। लेकिन फिर भी कर्नाटक सरकार ने योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिये एक तोहफा देने का निर्णय लिया है। इसके तहत कर्नाटक से 11 प्रशिक्षित हाथियों को यूपी के दुधवा नेशनल पार्क में भेजा जाएगा।
जानकारी के अनुसार, यह कार्य यूनियन मिनिस्ट्री आफ एनवॉयरनमेंट एंड फॉरेस्ट्स की देखरेख में होगा। उत्तर प्रदेश के 15 महावत पहले से ही कर्नाटक के नेशनल पार्कों में ट्रेनिंग ले रहे हैं और हाथियों के साथ घुलने-मिलने के गुर सीख रहे हैं।
11 ट्रकों में ले जाए जाएंगे ये हाथी
यूपीएसटीडीसी के प्रबंध निदेशक की ओर से मीडिया को जानकारी दी गई है कि इन सभी हाथियों को बड़े-बड़े ट्रकों में लाया जाएगा। 11 ट्रकों के काफिले में यूपी और कर्नाटक दोनों ही राज्यों के जानवरों के डॉक्टर्स और देखरेख करने वाले शामिल होंगे।
अब 24 हो जाएगी हाथियों की संख्या
कर्नाटक से यूपी ले जाए जा रहे इन हाथियों में 9 मादा और 2 नर हाथी शामिल हैं। इनके आ जाने से पार्क में हाथियों की संख्या बढ़कर 24 हो जाएगी और इससे बारिश के मौसम में जंगल की पेट्रोलिंग में भी मदद मिलेगी।
दुधवा पार्क सीएम योगी के करीब
गौरतलब है कि दुधवा पार्क सीएम आदित्यनाथ के दिल के काफी करीब है। उन्होंने हाल ही में यूपी में हुए इन्वेस्टर समिट में भी दुधवा पार्क की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मैंने दुधवा पार्क जैसा शानदार वन्यजीव पार्क इस देश में दूसरा कोई नहीं देखा है।