बाइक पर जा रहे युवक की गर्दन पर पतंग का मांझा लगने से हुई मौत

0
298

नई दिल्ली: चाइनीज मांझे को लेकर सरकार ने तमाम पाबदियां लगा रखी हैं और कई चेतावनियां भी जारी की गई हैं लेकिन इसपर ना ही तो रोक लग पा रही है और ना ही इसके होने वाली दुर्घटनायें रोकीं जा रही हैं। देश में कई जगहों पर इस तरह की घटनाएं सामने आईं हैं जिनमें चीनी मांझे से लोग घायल हो गए या किसी की जान चली गई, ताजा घटना दिल्ली के तिमारपुर में सामने आई है।

तिमारपुर की योगराज कॉलोनी में रहने वाले रवि किशोर नाम के एक युवक के पिता का कहना है कि चूंकि गर्मी बहुत थी इसलिए रवि कूलर की घास लाने के लिए निकला था। रास्ते में कुछ आगे जाने पर ही एक कटी पतंग की डोर उड़ती हुई और रवि के गले को काटती हुई निकल गई। गला कटने के बाद वह बाइक से गिरकर छटपटाने लगा।

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ तो वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बताया कि वहां निरंकारी कॉलोनी के पास एक बाइक गिरी पड़ी है वो रवि की बाइक थी रवि के गले में बहुत बड़ा घाव था और उससे खून बह रहा था, तुरंत ही रवि को अस्पताल  लेकर जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रवि बादली इंडस्ट्रियल एरिया की बाइक स्पेयर पार्टस कंपनी में काम करता था और अपनी मां, पिता और तीन भाइयों और बहन के साथ रहता था। गौरतलब है कि प्रतिबंध के बाद भी यह चाईनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है,  2016 में चाइनीज मांझे के कारण मौतें होने के बाद दिल्ली सरकार ने इस पर बैन लगा दिया था।

इसके बाद जनवरी 2017 में उपराज्यपाल ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। पाबंदी और सख्ती के बावजूद लोग चीनी मांझे का इस्तेमाल करना बंद नहीं कर रहे है जिससे ऐसे हादसे पेश आ रहे हैं।