वायनाड: राहुल के वायनाड शो में सहयोगी पार्टी के ‘हरे’ झंडे से डर रही कांग्रेस?

0
223

केरल। केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड पहुंचने वाले हैं। उनके कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है। अब, नामांकन दाखिल करने के बाद वह रोड शो करेंगे। इस दौरान उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी साथ होंगी।
कांग्रेस ने रविवार को घोषणा की थी कि राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी के अलावा केरल में वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। सीपीआई उम्मीदवार पीपी सुनीर और एनडीए उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली से उनकी टक्कर होगी। वायनाड को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में भी इस सीट पर कांग्रेस ने अपना परचम लहराया था।

2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वायनाड लोकसभा सीट पर महज 20,870 वोटों के अंतर से जीत हासिल हुई थी। कांग्रेस उम्मीदवार एमआई शानवास ने सीपीएम के सत्यन मोकेरी से 1.81 प्रतिशत ज्यादा मत हासिल किए थे। शानवास को 3,77,035 और मोकेरी को 3,56,165 वोट मिले थे। वहीं, भाजपा के पीआर रस्मिलनाथ ने 80,752 वोट हासिल किए। कांग्रेस को यहां 41.2 प्रतिशत और सीपीएम को 39.39 प्रतिशत वोट मिले थे।

2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के एमआई शानवास ने सीपीआई के प्रत्याशी एम रहमतुल्लाह को करीब 1.5 लाख वोटों से पछाड़ा था। इस दौरान शानवास को 4,10,703 और रहमतुल्लाह को 2,57,264 वोट मिले थे।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में
राहुल गांधी अपनी दूसरी सीट वायनाड में हैं, तो उनकी प्रतिद्वंदी स्मृति ईरानी उत्तर प्रदेश में उनकी पारंपरिक सीट अमेठी पहुंची हुई हैं। एक बार फिर से उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोला है। स्मृति ने कहा कि चुनावी रिजन और सीजन देख कर जनेऊ धारण करने वाले राहुल गांधी देश के टुकड़े करनेवाले गैंग के साथ अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं।

 

वायनाड से राहुल की उम्मीदवारी के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने विडियो पोस्ट किया। इस विडियो में कुछ लोग राहुल का पोस्टर लिए हुए आईयूएमएल का हरा झंडा लहरा रहे थे। पोस्ट में दावा किया गया कि वायनाड में राहुल के प्रचार अभियान के दौरान पाकिस्तानी झंडों का इस्तेमाल किया जा रहा है। आईयूएमएल के वायनाड जिला उपाध्यक्ष टी मुहम्मद ने कहा, ‘पार्टी की छवि को गिराने के लिए ऐसी कोशिशें की जा रही हैं। हमने हमेशा धर्मनिरेपक्षता और लोकतांत्रिक आदर्शों को ऊपर रखा है।’ मुहम्मद इस विधानसभा क्षेत्र में यूडीएफ की कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष भी हैं।