सीबीएसई परीक्षा की प्रक्रिया का अध्ययन करेगा उच्च स्तरीय पैनल

0
269

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने 12वीं का अर्थशास्त्र और 10वीं का गणित का पर्चा कथित रूप से लीक होने के बाद सीबीएसई की परीक्षा प्रक्रिया की जांच के लिए एक ‘उच्च स्तरीय समिति’ का गठन किया है। पूर्व एचआरडी सचिव वी एस ओबेरॉय की अध्यक्षता वाला सात सदस्यीय पैनल प्रक्रिया को ‘प्रौद्योगिकी के जरिए सुरक्षित एवं त्रुटिरहित’ बनाने के उपाय भी सुझाएगा और 31 मई तक अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगा।

एचआरडी के स्कूल शिक्षा सचिव अनिल स्वरुप ने कहा, ‘सरकार ने सीबीएसई परीक्षाओं की प्रक्रिया की जांच करने और प्रक्रिया को प्रौद्योगिकी के जरिए सुरक्षित एवं त्रुटिरहित करने के उपाय सुझाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पूर्व सचिव वीएस ओबेरॉय की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है, जिसमें कई विशेषज्ञ शामिल हैं।’

मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि यह समिति प्रणाली के सुरक्षा संबंधित पहलुओं को दोबारा देखेगी जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि परीक्षार्थियों तक परीक्षापत्र बिना छेड़छाड़ के पहुंचें। स्वरूप ने कहा, ‘यह पैनल प्रश्नपत्रों को प्रिंटिंग प्रेस से परीक्षार्थियों तक ले जाने तक वर्तमान तंत्र में संभावित खामियों वाले सभी क्षेत्रों की जांच करेगा। इसके साथ ही यह पैनल यह सुझाव भी देगा कि कैसे इस तंत्र को प्रौद्योगिकी की सहायता से ज्यादा सुरक्षित बनाया जा सकता है।’