नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी है। एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री ने चुनावी रणनीतियों से लेकर गांधी-नेहरू परिवार, राम मंदिर, कांग्रेस के घोषणापत्र, राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी की राजनीति को लेकर भी बातचीत की। पीएम मोदी ने भगोड़े नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या के साथ मुसलमानों से भाजपा के रिश्ते पर भी खुलकर चर्चा की।
जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा की सरकार महामिलावटी
प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी के समर्थन से सरकार बनाने को लेकर कहा, ‘जिस दिन हमने गठबंधन किया उस समय मुफ्ती मोहम्मद सईद साहब थे, वह एक वरिष्ठ, अनुभवी और परिपक्व नेता थे। वह चीजों को समझते थे। हमारी विचारधाराएं अलग थीं। एक तरह से यह महामिलावटी सरकार थी। किसी परिस्थिति में यह सरकार बन ही नहीं सकती थी। यदि नेशनल कांफ्रेंस उस समय मुफ्ती साहब को सहयोग दे देती तो हम विपक्ष में रहने के लिए तैयार थे। हमने इसका इंतजार किया और तीन महीने तक सरकार नहीं बनाई।’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘हमने सरकार को चलाने की कोशिश की और कई अच्छे काम भी किए। मगर मुफ्ती साहब चले गए। अब महबूबा जी के साथ काम करना था। महबूबा के काम करने का तरीका अलग था। फिर एक महत्वपूर्ण मुद्दा आया जिसके कारण सरकार टूटी। हमारा साफ तौर पर यह मानना था कि जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय, पंचायत, नगरपालिका के चुनाव होने चाहिए। वहां की जनता को अपना कारोबार करने का हक दिया जाना चाहिए।’
पीएम मोदी का मुसलमानों से रिश्ता क्या है?
मुसलमानों के साथ अपने रिश्ते को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ मैं एक अनुभव बताता हूं जब मनमोहन सिंह की सरकार में एक सच्चर समिति बनाई गई थी। जब यह समिति गुजरात आई तो उन्होंने मुझसे पूछा कि आपकी सरकार ने मुसलमानों के लिए क्या किया तो मैंने कहा कि मेरी सरकार ने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया और न करेगी। मेरी सरकार गुजरात के नागरिकों के लिए काम करती है और काम करेगी। मेरा मंत्र है सबका साथ सबका विकास। जब मैं कहता हूं कि 2022 तक हिंदुस्तान के सभी परिवारों के लिए पक्का घर बनवाउंगा तो क्या मुझे यह कहना चाहिए कि मैं मुसलमानों, यादवों, दलितों के लिए पक्का घर बनवाउंगा। देश के शासकों को अलगाववादी विचारों से मुक्त होना चाहिए।’
वायनाड और अमेठी से राहुल के चुनाव लड़ने पर बोले पीएम
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दो सीटों से चुनाव लड़ने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने देश के टुकड़े किए, कांग्रेस ने राजनीति के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का झगड़ा करवाया। वह चुनाव कहां से लड़े और कहां से नहीं यह मेरा विषय नहीं है। वह उनकी पार्टी का विषय है। भारत के संविधान ने उन्हें मौका दिया है। मगर जिस तरह से उन्हें जाना पड़ा वह चर्चा हमने शुरू नहीं की थी।