सिवनी। रविवार रात तेज आंधी-तूफान के दौरान खेत में आग भड़क गई और उसने सैकड़ों एकड़ में फैली फसल को अपनी चपेट में ले लिया। देर रात भड़की आग को काबू करने में दमकलकर्मी और ग्रामीण घंटों मशक्कत करते रहे। बिजली बंद होने के कारण फायर ब्रिगेड वाहनों को पानी भरने में परेशानी का सामाना करना पड़ा। आगजनी की घटना में मुंगवानी और सिंगोली गांव के कई किसानों के खेत में लगी फसल जलकर राख हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब 12 से 1 बजे के बीच भड़की आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रहीं थी। आग के दहकते अंगारों के बीच काले धुएं का गुबार क्षेत्र में फैल गया।