Lok sabha election 2019: 35A पर राजनाथ ने कहा- महबूबा कुछ भी कहें, हम वही करेंगे जो हमने तय किया

0
157

नई दिल्ली।   गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 35ए को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान पर जवाब दिया। एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि महबूबा कुछ भी कह सकती हैं, लेकिन हम वही करेंगे जो हमने तय किया है।

इससे पहले भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर जारी किए घोषणा पत्र में धारा 370 और 35ए हटाने का वादा किया है। भाजपा के घोषणा पत्र पर महबूबा ने कहा था कि अगर 35ए हटाया गया तो केवल कश्मीर ही नहीं भारत भी जलेगा।