भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में धनकुबेरों पर छापेमार कार्रवाई का दौर लगातार जारी है। अब भोपाल लोकायुक्त ने एक बैंक मैनेजर के घर पर छापा मारा है।आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की गई है। लोकायुक्त की टीम द्वारा मैनेजर के पांच ठिकानो पर छापा मारा गया है। पांच स्थानों से प्रॉप्रटी के कागजात और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए। फिलहाल कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त ने मैनेजर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आयकर विभाग को भी सूचना दे दी है। जल्द ही बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
भोपाल की लोकायुक्त टीम ने राजधानी के ई-3 अरेरा कॉलोनी स्थित नुपुर कुंज बैंक मैनेजर एससी सिटोके के घर सहित पांच ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की।कॉपरेटिव बैंक का मैनेजर एससी सिटोके सिवनी मालवा में पदस्थ है। टीम ने भोपाल, सिवनी मालवा, हरदा, टिमरनी और बैंक में लोकायुक्त ने एक साथ ये कार्रवाई की है।कार्रवाई के बाद से ही प्रदेशभर में हड़कंप मचा हुआ है।
लोकायुक्त टीम के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें बैंक मैनेजर के यहां आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।घर से करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। लोकायुक्त की टीम ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की। घर पर बेटे के अलावा कोई अन्य सदस्य नही पाया गया । बेटे से पूछताछ की जा रही है, वह अन्य दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है, कार्रवाई पूरी होने के बाद ही खुलासा किया जा सकेगा।
इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और सहयोगी अश्विन शर्मा के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। आयकर विभाग ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश, गोवा और दिल्ली में करीब 50 जगहों पर छापेमारी की है, जिसमें तकरीबन 500 अधिकारी लगाए गए थे। यह कार्रवाई करीब 30 घंटे तक चली थी। इस कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ था।