जुड़वा बच्चों की हत्या के मामले के बाद परिवार को जान का खतरा, पिता ने सीएम से की सुरक्षा की मांग

0
382

भोपाल। चित्रकूट में सद्गुरु पब्लिक स्कूल से दो जुड़वां भाई श्रेयांश-प्रियांश के अपहरण और हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। जुड़वां बच्चों के पिता की गुहार पर मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए थे लेकिन यह चौकाने वाली बात है कि 45 दिन बीत जाने के बाद भी जांच शुरू नहीं की गईे यह आरोप प्रियांश श्रेयांश के पिता ब्रिजेश रावत ने भोपाल पहुँच कर लगाए हैें उन्होंने उनके व परिवार को जान का खतरा बताया है, साथ ही स्कूल परिसर में पिछले दिनों हुई गार्ड की मौत पर भी संदेह जताया हैे।

दरअसल, प्रियांश श्रेयांश के पिता ब्रिजेश रावत मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने भोपाल पहुंचे हैें उन्होंने उनके परिवार को जान का खतरा बताया हैे वे सीएम से मिलकर सुरक्षा देने की मांग करेंगे उन्होंने कहा 25 फरवरी को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे, लेकिन 45 दिन बीत जाने के बाद भी जांच शुरू नहीं की गईे उन्होंने सतना कलेक्टर पर भी बुरे बर्ताव का आरोप लगाया हैे उन्होंने कहा सतना कलेक्टर जांच में असंवेदनशीलता बरत रहे हैें।

बच्चों के पिता बृजेश रावत ने 28 फरवरी को स्कूल परिसर में गार्ड की मौत पर संदेह जताया हैे उन्होंने कहा गार्ड की मौत की ठीक ठंग से जांच हुई तो बच्चों की हत्या से तार जुड़ेंगे उन्होंने कहा गार्ड ने आत्महत्या नही की, उसकी हत्या की गईे रावत ने कल मुख्य सचिव से मुलाकात की थी वे अब इसी मामले में डीजीपी से आज मुलाकात करेंगे उन्होंने कहा मामले के कई आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है, कट्टा कहां से आया इसकी भी अब तक जांच नहीं हुई हैे।