मतदान केंद्र पर लगी मतदाताओं की कतार, गाजियाबाद, बिजनौर और बागपत से ईवीएम खराब होने की खबरें, मतदान प्रभावित

0
418

उत्तरप्रदेश। लोकसभा चुनाव 2019 का पहला चरण शुरू हो चुका है। मतदान केंद्रों में पर सुबह से ही मतदाता कतार में खड़े होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग ले रहे हैं। आज 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो रहा है। यहां हम आपको देंगे उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों और उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के पल-पल का अपडेट
उत्तराखंड:
योग गुरु स्वामी रामदेव और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कनखल के दादू बाग स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला।
उत्तराखंड:
सुबह नौ बजे तक देहरादून में 12, बागेश्वर में 10.97, कपकोट विधानसभा में 10.77 , पिथौरागढ़ में 9.6, श्रीनगर में 10, ऋषिकेश में 12, कोटद्वार में 5 .89, टिहरी में 9, चमोली में 5.43, चमोली के थराली में 8, कर्णप्रयाग विधानसभा में 11, पौड़ी जिले में 8.2 और रूद्रप्रयाग में 9 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश:
बागपत से भाजपा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग। बिजनौर लोकसभा पर 9 बजे तक 13.45 प्रतिशत वोटिंग। बिजनौर विधानसभा में 14.62 व चांदपुर में 12.33 प्रतिशत वोटिंग।

उत्तर प्रदेश:
मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजड़ू के बूथ नंबर 225 पर फर्जी मतदान की सूचना पर हंगामा हुआ। सूचना पर सांसद संजीव बालियान भी मौके पर पहुंचे और पीठासीन अधिकारी से महिलाओं के चेहरे देखने के लिए कहा, इसे लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया। बाद में डीएम एसएसपी और एडीएम हाथी अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत किया।
मेरठ देहात के वैष्णो मां क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक सोलह प्रतिशत मतदान हुआ। सरधना विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रतिशत मतदान हुआ। बागपत जिले के जैन कॉलेज पर पहले एक घंटा ईवीएम की खराबी के चलते मतदान बाधित रहा। मतदाताओं ने नाराजगी जताई। डीएम पवन कुमार और एसपी ने शैलेश कुमार पांडेय ने किया निरीक्षण।